Barmer: शिक्षा के मंदिर में शर्मनाक हरकत, नशे में धुत शिक्षक गैलरी में सोया मिला, छात्रा की कॉपी पर लिखे अपने नंबर
बाड़मेर। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय हापों की ढाणी में शर्मनाक मामला सामने आया हे ! दरअसल शुक्रवार शाम शराब के नशे में एक सरकारी शिक्षक स्कूल की गैलरी में सोया मिला। ग्रामीणों और स्कूल स्टाॅफ ने शिक्षक को उठाकर घर भेजा। उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग हरकत में आया और मामले में जांच के आदेश दिए
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें शिक्षक स्कूल परिसर के बरामदे में नशे की हालत में पड़ा नजर आ रहा है. ग्रामीणों के मुताबिक यह शिक्षक मदन लाल न केवल शराब के नशे में था बल्कि बेहोशी की हालत में मिला, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया
ग्रामीणों ने बताया कि शिक्षक की लापरवाही और अनुशासनहीनता की शिकायत पहले भी कई बार स्कूल प्रशासन और शिक्षा विभाग को दी जा चुकी है, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई थी. अब वीडियो सामने आने के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है. ग्रामीणों का कहना है कि शिक्षा के मंदिर में इस तरह की हरकतें बच्चों पर गलत प्रभाव डालती हैं और पूरे गांव की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचती है. घटना के बाद से स्कूल में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के अभिभावक भी नाराज हैं और शिक्षक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
शिक्षक पर पहले भी लगे थे गंभीर आरोप
मामला यहीं खत्म नहीं होता. जानकारी के अनुसार, उक्त शिक्षक पर पहले भी एक छात्रा से अनुचित व्यवहार के आरोप लग चुके हैं. बताया जा रहा है कि उसने एक छात्रा की कॉपी में अपना मोबाइल नंबर लिखकर उसे कॉल करने के लिए कहा था. इस शिकायत के बाद भी विभाग ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया था. अब जब शिक्षक का वीडियो शराब के नशे में वायरल हुआ है, तो विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं.