
बालोतरा में भीषण रोड एक्सीडेंट : कार और निजी बस में भिंडत में पति-पत्नी और बेटे की मौत और 23 लोग घायल
बालोतरा: जिले में मंगलवार को एक भीषण सड़क हादसे में कार सवार पति - पत्नी और बेटे की मौत हो गई , टक्कर के बाद बेकाबू हुई बस पलट गई, जिससे 23 लोग घायल हो गए। हादसा इतना जबरदस्त था कि कार सवार युवक के शरीर के कई टुकड़े हो गए।
एक्सीडेंट पचपदरा इलाके में एनएच 25 पर बांगुंदी गांव के पास मंगलवार शाम 4 बजे हुआ। हादसे के बाद मौके पर मची चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को हादसे की सूचना दी गई
हादसे की सूचना मिलने पर पचपदरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को 108 एंबुलेंस और निजी वाहनों की मदद से अस्पताल में भर्ती करवाया, साथ ही घटनास्थल का निरीक्षण किया.
हादसे के बाद पुलिस ने तीनों मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया है. फिलहाल, पुलिस ने हादसे के कारणों का पता लगाने के साथ ही जांच शुरू कर दी है.
थानाधिकारी ने बताया कि कार सवार 4 लोग बालोतरा से बाड़मेर की ओर जा रहे थे। वहीं निजी बस बाड़मेर से बालोतरा जा रही थी। टक्कर के बाद कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।