गहलोत बोले- चुनाव से पहले सीबीआई-ईडी,कोर्ट एक्टिव हो जाते हैं:चुनाव के बाद भी लालू यादव के खिलाफ  चार्जशीट पेश कर देते तो क्या हो जाता?

गहलोत बोले- चुनाव से पहले सीबीआई-ईडी,कोर्ट एक्टिव हो जाते हैं:चुनाव के बाद भी लालू यादव के खिलाफ चार्जशीट पेश कर देते तो क्या हो जाता?

बिहार में चुनाव का आगाज हो चुका है इसी बीच राजस्थान के पूर्व CM अशोक गहलोत ने बिहार विधानसभा चुनावों के बीच लालू यादव और उनके परिजनों के खिलाफ आरोप पत्र दायर करने पर सवाल उठाए हैं। गहलोत ने क​हा- यही तो आश्चर्य होता है, चुनाव के पहले ही कोर्ट भी एक्टिव हो जाता है। चुनाव के पहले ही सीबीआई, ईडी एक्टिव हो जाती है।


गहलोत ने कहा- चुनाव में समान रूप से चुनाव लड़ने का अवसर सभी को मिलना चाहिए चाहे सत्ता पक्ष हो या विपक्ष,तभी तो आचार संहिता लागू होती है। तो ये भी एक उसका पार्ट है। एक महीना बाद में सीबीआई कोर्ट में चालान पेश करते तो क्या फर्क पड़ता? गहलोत ने जयपुर में मीडिया से बातचीत करते हुए यह बात कही।

गहलोत ने कहा- चुनाव के चार महीने पहले कर फाइल कर देते। चुनाव चलना शुरू हो गया है। नोटिफिकेशन जारी हो गया है और आप चालान पेश कर रहे हो। इसको क्या कहेंगे? देश देख रहा है, देश एनडीए सरकार और सत्ता में बैठे लोगों को समय आने पर माकूल जवाब देगा।


गहलोत ने कहा राइजिंग राजस्थान पर सरकार से जवाब देते नहीं बन रहा राइजिंग राजस्थान पर गहलोत ने कहा- सरकार जनता को बताएं कितना निवेश धरातल पर आया। विधानसभा में राइजिंग राजस्थान के एमओयू की स्थिति पर सवालों का जाब नहीं दे पा रहे हैं। ये कहते हैं बहुत बड़ा पुलिंदा हो जाएगा पेज का, इसलिए हम जवाब नहीं दे पा रहे हैं, ये जवाब हुआ क्या? असेंबली सरकार चलाती है, 50 पेज हो या 100—200 पेज हों जवाब देना पड़ता है, उसमें आनाकानी करते हैं।

निवेश आता है तो हमें खुशी होगी गहलोत ने कहा- अमित शाह ने कहा है निवेश धरातल पर उतर रहा है, हमें तो अच्छा लगा। अगर वास्तव में निवेश 5- 10 % भी धरातल पर उतरता है तो अच्छी बात है। 36 लाख करोड़ के एमओयू हुए थे, अभी ये पांच सात लाख करोड़ की बात करते हैं, चलो कोई बात नहीं।

ये बताएं कि हां ये जमीन मिल गई है, काम शुरू होने वाला है , ये मशीनरी आ रही है। अगर निवेश आएगा तो हम स्वागत करेंगे,प्रदेशवासियों को रोजगार मिलेगा। इन्वेस्टमेंट आएगा रेवेन्यू बढ़ेगी हमारी हमें तकलीफ क्या है, हम ने पहले भी कहा था।

3 days, 19 hours ago राजनीति