
अखिलेश यादव का 8 मिलियन फॉलोवर्स का Facebook अकाउंट हुआ सस्पेंड! समाजवादी पार्टी के समर्थकों और नेताओं में रोष
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आधिकारिक फेसबुक पेज को अचानक सस्पेंड कर दिया गया है। इस पेज पर करीब 80 लाख से अधिक फालोअर जुड़े थे। सपा और अखिलेश यादव की समर्थकों तक डिजिटल पहुंच का यह प्रमुख माध्यम था। फेसबुक द्वारा की गई इस कार्रवाई से सपा नेताओं में जबरदस्त आक्रोश है। इसे राजनीतिक साजिश का रूप दिया जा रहा है। एक्स पर सपा समर्थक भड़ास निकाल रहे हैं। फेसबुक की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। कंपनी के सामान्य दिशा-निर्देशों के अनुसार अकाउंट सस्पेंड करने के पीछे कारणों में कम्युनिटी स्टैंडर्ड्स का उल्लंघन, स्पैमिंग या फेक न्यूज फैलाना शामिल हो सकता है। हालांकि, सपा नेताओं का दावा है कि पेज पर कोई विवादास्पद सामग्री पोस्ट नहीं की गई थी। पार्टी के सोशल मीडिया टीम ने तुरंत फेसबुक से संपर्क साधा है और अपील दायर करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
फेसबुक के एक्शन से आक्रोश में समर्थक
फेसबुक के इस एक्शन को लेकर समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव के समर्थकों की प्रतिक्रियाएं भी आना शुरू हो गई हैं. कई समर्थकों ने इसे लोकतंत्र पर हमला करार दिया है तो सरकार पर भी आरोप लगाया है. एक समर्थक ने कहा कि जनता का नेता बोलता है तो सत्ता बौखला जाती है. आज फेसबुक की ओर से अखिलेश का आधिकारिक पेज सस्पेंड किया गया है, जिस पर8 मिलियन से अधिक लोग जुड़े थे. ये महज एक एक पेज नहीं बल्कि जनता की आवाज थी.
समाजवादी पार्टी के नेता पवन पांडेय ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि फेसबुक ने आज अपनी सभी हदें पार करने की हिम्मत की है, बिना किसी चेतावनी या नोटिस के अखिलेश यादव के ऑफिसियल पेज को निलंबित कर दिया है. ये कोई साधारण खाता नहीं है, उसने भारतीय लोकतंत्र और करोड़ो लोगो की आवाज अखिलेश यादव जी की आवाज को दबाने का कुत्सित प्रयास किया है.उन्होंने आगे लिखा कि फेसबुक को अपनी सीमाओं को याद रखना चाहिए, वह लोकतंत्र को चुप नहीं करा सकता. समाजवादियों फेसबुक को होश में लाने का समय आ गया है! ऐसा अहंकार बर्दास्त नहीं किया जाएगा.