राजस्थान के जोधपुर में बड़ा सड़क हादसा,खड़े ट्रक में घुसा टेंपो ट्रैवलर..18 से अधिक लोगों की मौत
जोधपुर में रविवार शाम एक बड़ी सड़क दुर्घटना हो गई. जानकारी के अनुसार, भारतमाला एक्सप्रेस-वे पर एक टूरिस्ट बस (टेंपो ट्रैवलर) सड़क पर खड़े एक ट्रेलर में जा घुसी , इस हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई.
हादसे की सूचना पर पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा और घायल लोगों को अस्पताल पहुंचाया. उधर हादसे पर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गहरा दुख जताया है. सीएम ने जोधपुर कलेक्टर और एसपी को ग्रीन कॉरिडोर बनाकर घायलों को अस्पताल पहुंचाने के निर्देश दिए हैं.
जानकारी के अनुसार, यह हादसा जोधपुर में फलोदी के मतोड़ा क्षेत्र में हुआ है. जहां पर बीकानेर में कोलायत दर्शन करके श्रद्धालु टेंपो ट्रैवलर (टूरिस्ट बस) से सूरसागर वापस लौट रहे थे. इसी दौरान बस मतोड़ा में भारत माला एक्सप्रेस-वे पर खड़े एक ट्रेलर में जा घुसी. थानाधिकारी अमानाराम ने इस भीषण हादसे में 18 लोगों के मौत की पुष्टि की है. वहीं, 3-4 लोग घायल भी बताए जा रहे हैं.
फलोदी में हुए सड़क हादसे की सूचना पर पुलिस कमिश्नर ओम प्रकाश, एमडीएम सुपरिंटेंडेंट विकास राजपुरोहित और तमाम अधिकारी अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में मौजूद हैं.