राजनीतिक हलकों में तेज हुई चर्चाएं

राजनीतिक हलकों में तेज हुई चर्चाएं

पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे अपने दो दिवसीय प्रवास के बाद बुधवार को पुष्कर के लिए रवाना हो गई। रवाना होने से पहले उन्होंने सुबह 8 बजे संप प्रमुख मोहन भागवत से लालसागर में मुलाकात की। यह मुलाकात करीब 20 मिनट चली। हालांकि, दोनों नेताओं के बीच हुई बातचीत का कोई आधिकारिक ब्यौरा सामने नहीं आया है, लेकिन इसे समन्वय बैठक से पहले एक अहम राजनीतिक घटनाक्रम माना जा रहा है। राजे की इस मुलाकात को लेकर राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है। माना जा B रहा है कि यह मुलाकात भाजपा के भीतर शक्ति संतुलन और आगामी रणनीतियों को लेकर महत्वपूर्ण हो सकती है। बता दें कि समन्वय बैठक में भाजपा के कई प्रमुख प्रतिनिधियों की मौजूदगी तय मानी जा रही है। मुलाकात के बाद राजे बुगल जोड़ी मंदिर पहुंची, जहां उन्होंने यज्ञ में आहुतियां दीं। इसके बाद अजीत भवन में एसआई भर्ती में चयनित अभ्यर्थियों से मुलाकात करते हुए उन्होंने कहा, जो बेगुनाह हैं उन्हें इंसाफ मिलना चाहिए और जो दोषी है उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। राजे के इस दौरे के वैरान राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत, राजसिको के पूर्व अध्यक्ष मेषराज लोहिया, जेडीए के पूर्व अध्यक्ष महेंद्र सिंह, भोपालसिंह बढला, जिलाध्यक्ष राजेंद्र पालीवार सहित कई नेता उनके साथ नजर आए। इस मुलाकात और दौरे को आगामी राजनीतिक समीकरणों के लिहाज से बेहद अहम माना जा रहा है।

1 month, 2 weeks ago जयपुर