जयपुर स्थापना दिवस पर ऑल सेंट इंटरनेशनल स्कूल ( आईपीएस स्कूल ) द्वारा जयपुर कि ऐतिहासिक समारको की चित्रकला प्रदर्शनी लगाई गई तथा जयपुरी कला का प्रदर्शन करते हुऐ सांस्कृतिक नृत्या प्रस्तुत किया!
रामगड़ मोड श्री गणेश कॉलोनी स्तिथ गेटोर की छत्रियों मे आल सेंट इंटरनेशनल पब्लिक ( आईपीएस स्कूल ) स्कूल द्वारा जयपुर स्थापना दिवस ऐतिहासिक समारको की चित्रकला प्रदर्शनी लगाई गई तथा जयपुरी कला का प्रदर्शन करते हुऐ सांस्कृतिक नृत्या प्रस्तुत किया! प्रदर्शनी मे विजेता छात्र छात्राओं को पुरस्कार प्रदान किया जिसमे प्रथम पुरस्कार तय्यब द्वितीय असद गोरी, तृतीय असफा तथा शांतना पुरस्कार मे माफिया, सोहेल, सत्यम, प्रथम खत्री, नीरज आदि रहे जयपुर की नृत्य कला मे चारु, रूही, साक्षी, अंजलि, सलोनी, खुशी, कोमल, अलशीफ़ा, तस्बीया, हर्षिता, मनीषा, वंशिका, दीपांशी भूमिका आदि ने भाग लिया ओर जयपुर की नत्या कला का प्रदर्शन किया इस अवसर पर स्कूल के निदेशक पप्पू कुमार शर्मा ने सभी को जयपुर के 298 वर्ष के स्थापना दिवस की बधाई दी ओर जयपुर की नीव से लेकर आज तक के जयपुर के सफर की गहराई से जानकारी प्रदान की साथ ही विजेता छात्र छात्राओं की पुरुष्कार प्रदान किया इस अवसर पर विद्यालय का स्टॉफ हितेश जी, अनीता शर्मा, मोहिनी शर्मा, हर्षा जी, सलमा जी, फोजिया, सानिया,मरियम, कीर्ति, चंद्रकांता, रेखा, विनोद शर्मा आदि का अगरणीय सहयोग रहा

कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप मे हवामहल विधायक श्री बाल मुकुंद आचार्य जी, पूर्व महापौर ज्योति खंडेलवाल, पूर्व उपमाहापौर मनोज भारद्वाज, पूर्व पार्षद विक्रम तंवर, स्नेहलता शर्मा, गेटेश्वर कला संस्थान के रमेश पालीवाल जी, मंत्री ओ पी चांडक जी लुहाड़िया जी, गौतम जी, आशीष भट्ट, धीरज आदि गणमान्य सदस्य उपस्तिथ रहे
