
जमकर बरसे मेघ, गुलाबी नगरी पानी-पानी
जयपुर में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। परकोटा क्षेत्र दरिया बन गया, वहीं जवाहर नगर, राजा पार्क जैसे इलाकों में बिजली गुल हो गई और करणी पैलेस रोड तालाब में तब्दील हो गई।
गलता जी के पीछे फसे 15 20 लोगों को रेस्क्यू टीम ने सुरक्षित निकाला। चारदीवारी में घुटनों तक पानी भर गया, काले हनुमान जी मंदिर में भी पानी घुस गया। जयसिंहपुर खोर के दीपक नगर में एक परिवार गहरे पानी में फंस गया। चारिश का पानी घर में घुस गया था। रेस्क्यू टीम ने सुरक्षित निकाला।
पत्रीगरान में सड़कें नदी को तरह बहने लगीं और सड़कों पर फंसे वाहनों को स्थानीय लोगों ने धका देकर निकाला। बुधवार सुबह शुरू हुई तेज चारिश से निचले इलाकों में जलभराव हो गया, हालांकि जलझूलनी एकादशी पर श्रद्धालुओं ने बारिश की परवाह किए बिना गोविंद देव जी के दर्शन किए।