एम्स की तर्ज पर जयपुर में बनेगा सुपर स्पेशियलिटी 'रिम्स'

एम्स की तर्ज पर जयपुर में बनेगा सुपर स्पेशियलिटी 'रिम्स'

राजस्थान में चिकित्सा क्षेत्र को नई ऊंचाइयों पर ले जाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया गया है। बुधवार को राजस्थान विधानसभा में 'राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय (संशोधन) विधेयक, 2025' स्वनिमत से पारित कर दिया गया। इस विधेयक के जरिए जयपुर स्थित आरयूरकरस (राजस्थान यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज) का उत्रयन कर सुपर स्पेशियलिटी संस्थान 'राजस्थान इंस्टीट्‌यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज' (रिम्स) की स्थापना की जाएगी।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह ने बताया कि यह संस्थान एम्स, नई दिल्ली की तर्ज पर विकसित किया जाएगा, जहां विश्वस्तरीय चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध होंगी। रिम्स को 40 एकड़ क्षेत्र में स्थापित किया जाएगा और इसके निर्माण के लिए राज्य सरकार द्वारा समुचित बजट प्रावधान भी किया गया है।

मंत्री ने जानकारी दी कि यह संस्थान अगले दो वर्षों में तैयार हो जाएगा और यह स्वायत्त संस्था के रूप में कार्य करेगा। इसमें राज्य सरकार की योजनाओं के तहत पात्र मरीजों को निःशुल्क उपचार की सुविधा मिलेगी, जिससे अन्य सरकारी अस्पतालों पर भार भी कम होगा।

उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश में गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध हैं, इसकी दिशा में सरकार लगातार काम कर रही है। रिम्स की स्थापना से न सिर्फ उक्त चिकित्सा सेवाएं सुलभ होंगी बल्कि मेडिकल टूरिज्म को भी बढ़ावा मिलेगा।

विधानसभा में पारित संशोधन विधेयक के अनुसार, राज्य सरकार अब आरयूएचएस के किसी पटक या उसके द्वारा स्थापित महाविद्यालय को सरकारी महाविद्यालय घोषित कर सकेगी। इसके साथ ही ऐसे महाविद्यालयों की सम्पूर्ण संपत्तियां, भवन, प्रयोगशालाएं आदि का प्रशासनिक नियंत्रण राज्य सरकार के अधीन होगा।

1 month, 2 weeks ago जयपुर