
गृह-क्लेश के चलते महिला ने पहले नस काटी, फिर फंदा लगाकर सुसाइड किया
जयपुर। जयपुर में एक महिला ने शुक्रवार शाम गृह क्लेश के चलते आत्महत्या कर ली। उसने पहले अपने हाथ की नस काटी, फिर अपनी साड़ी का फंदा बनाकर फंदा लगा लिया। जामडोली थाना पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए एसएमएस हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवाया है। प्रथमदृष्ट्या जांच में गृह क्लेश के चलते सुसाइड करने की बात सामने आई है।
थानाधिकारी (जामडोली) प्रह्लाद नारायण ने बताया- मीना पाली के गोल्डन पार्क निवासी ममता (34) पत्नी मुकेश जांगिड़ ने सुसाइड किया है। कारपेंटर का काम करने वाले मुकेश से करीब 15 साल पहले ममता की शादी हुई थी। ममता-मुकेश के कोई संतान नहीं थी। दोनों के बीच अक्सर कहासुनी होती रहती थी। शुक्रवार दोपहर ममता ने अपने कमरे में हाथ की नस काट ली। हाथ से खून बहने के दौरान उसने साड़ी का फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया।
खून बहता मिला, फंदे से थी लटकी
शाम करीब 4 बजे किसी काम से ममता को बुलाने परिजन गए। काफी गेट खटखटाने व आवाज लगाने के बाद भी ममता का जवाब नहीं मिला। अनहोनी की आशंका के चलते परिजनों ने धक्का देकर गेट को जैसे-तैसे खोला। कमरे के अंदर जाने पर ममता फंदे से लटकी मिली, उसके हाथ से खून बहता मिला। सुसाइड की सूचना पर जामडोली थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने फॉरेंसिक टीम की मदद से सबूत जुटाए। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए शव को एसएमएस हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी भिजवाया।
पुलिस का कहना है कि मृतका की बड़ी बहन की भी शादी इस घर में हुई है। एक ही घर में परिवार के साथ दोनों बहनें रहती थी। सुसाइड के समय ममता का पति मुकेश अपने काम पर गया हुआ था। किसी बात को लेकर पति-पत्नी में कहासुनी होने का पता चला है।