SMS हॉस्पिटल में डॉक्टर्स का धरना दूसरे दिन भी जारी :ग्रुप-2 के डॉक्टर्स को सीधे फेकल्टी मेम्बर्स लगाने, बायोमेट्रिक हाजिरी से सैलरी बनाने का विरोध जताया

SMS हॉस्पिटल में डॉक्टर्स का धरना दूसरे दिन भी जारी :ग्रुप-2 के डॉक्टर्स को सीधे फेकल्टी मेम्बर्स लगाने, बायोमेट्रिक हाजिरी से सैलरी बनाने का विरोध जताया

राजस्थान: जयपुर के सबसे बड़े हॉस्पिटल सवाई मानसिंह हॉस्पिटल में टीचर्स फेकल्टी (डॉक्टर्स) का धरना आज लगातार दूसरे दिन भी जारी रहा। एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने ग्रुप-2 के डॉक्टर्स को सीधे फेकल्टी मेम्बर्स लगाने, बायोमेट्रिक हाजिरी से सैलरी बनाने का विरोध जताया। पदाधिकारियों का कहना- नेशनल मेडिकल कमिशन (NMC) ने जो दो अलग-अलग नोटिफिकेशन जारी किए, उसमें ग्रुप-2 के डॉक्टर्स को फेकल्टी बनाने की योग्यता निर्धारित की है, न कि उस आदेशों में ये कहा कि इनकी डायरेक्ट नियुक्ति दे दी जाए।
राजस्थान मेडिकल कॉलेज टीचर्स एसोसिएशन की ओर से एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. प्रवीण जोशी ने पक्ष रखते हुए बताया- NMC ने जो ग्रुप-2 का नोटिफिकेशन जारी किया है, उसमें असिस्टेंट और एसोसिएट प्रोफेसर के लिए योग्यता निर्धारित की है। उनकी नियुक्ति का आदेश जारी नहीं किया है।

अगर इसी तरह सीधी भर्ती करनी है तो फिर क्यों आरपीएससी के जरिए एग्जाम करवाकर असिस्टेंट, एसोसिएट प्रोफेसर या प्रोफेसर पदों पर भर्ती होती है। अगर सरकार को सीधे तौर पर एसोसिएट प्रोफेसर मेडिकल कॉलेजों में लगाने हैं तो उसके लिए आरपीएससी के नियमों में संशोधन करें।


डॉक्टर्स का कहना है , NMC ने जो बायोमेट्रिक (आधार बेस) हाजिरी का नोटिफिकेशन फेकल्टी मेम्बर्स (मेडिकल कॉलेज टीचर्स) के लिए जारी किया है, वह डुप्लीकेसी को रोकने के लिए है। कई फेकल्टी मेम्बर्स अलग-अलग मेडिकल कॉलेजों में सर्विस दे रहे हैं। जो एनएमएसी के नियमों के खिलाफ है। इसे रोकने के लिए एनएमसी ने ये नोटिफिकेशन जारी किया।

लेकिन सरकार ने इस नोटिफिकेशन को फेकल्टी मेम्बर्स की सैलरी से जोड़ दिया। अगर किसी मेम्बर का टाइमिंग 8 घंटे नहीं होता है ताे उसकी डायरेक्ट सैलरी में कटौती की जाएगी। जो बिल्कुल गलत है। अगर ऐसा ही सरकार को करना है तो दूसरे सर्विस के अधिकारियों-कर्मचारियों के लिए भी ये नियम लागू किए जाए। सचिवालय, पीएचईडी, पीडब्ल्यूडी, शिक्षा विभाग समेत अन्य विभागों में भी इस नियम को क्यों लागू नहीं किया जाता?

1 month, 1 week ago जयपुर