PAK आर्मी की गीदड़ धमकी देते हुए बोली-अब भारत से युद्ध हुआ तो तबाही होगी:पीछे नहीं हटेंगे; भारतीय आर्मी चीफ बोले थे- पाकिस्तान सोच ले नक्शे पर रहना है या नहीं

PAK आर्मी की गीदड़ धमकी देते हुए बोली-अब भारत से युद्ध हुआ तो तबाही होगी:पीछे नहीं हटेंगे; भारतीय आर्मी चीफ बोले थे- पाकिस्तान सोच ले नक्शे पर रहना है या नहीं

पाकिस्तान सेना के मीडिया विंग ISPR (इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस) का शनिवार को एक बयान आया है. ISPR ने भारत को गीदड़ भभकी दी है. दरअसल पाक सेना मीडिया विंग ने कहा कि अगर भविष्य में भारत के साथ कोई नया सैन्य टकराव होता है तो पाकिस्तान बिना किसी झिझक या रोक-टोक के जवाब देगा. ISPR ने कहा है कि ऐसी स्थिति में उसका जवाब तेज, निर्णायक और विनाशकारी होगा और दूर तक के इलाकों को निशाना बनाया जाएगा.


ISPR के इस रुख की घोषणा ऐसे समय में आई है जब दोनों पक्षों के शीर्ष सैन्य और राजनीतिक नेता हाल के दिनों में कड़े बयानों में देखे गए हैं. भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दशहरा के दिन कहा था कि अगर पाकिस्तान ने उकसावे बंद नहीं किए तो उसका इतिहास और भूगोल दोनों बदल सकते हैं. वहीं भारत के आर्मी चीफ जनरल उपेन्द्र द्विवेदी ने चेतावनी देते हुए कहा था कि इस बार भारत कोई संयम नहीं दिखाएगा और राज्य प्रायोजित आतंकवाद का अंजाम पाकिस्तान को भुगतना पड़ेगा.

दरअसल इस साल मई में ही पहलगाम के जवाब में भारत ने ऑपरेशन सिंदूर चलाया था. दोनों देशों के बीच इसके बाद सैन्य टकराव शुरू हो गया था, जिसमें दोनों पक्षों ने हवाई लड़ाई, मिसाइल और ड्रोन तक का उपयोग किया गया था. पाकिस्तान की तरफ से कहा जा रहा है कि वह उस घटनाक्रम को लेकर नई प्रतिक्रिया नीति अपना रहा है और उसी का हवाला देते हुए अपनी तैयारियां दिखा रहा है.

ऑपरेशन सिंदूर ने तोड़ी थी पाकिस्तान की कमर

भारत के ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान को भारी नुकसान उठाना पड़ा था. भारत ने पहले पाकिस्तान में घुसकर उनके 9 आतंकवादी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया था. इसके बाद 11 एयरबेस और करीब 13 एयरक्राफ्ट को निशाना बनाया था. भारत के सामने पाकिस्तान को हर मोर्च पर मुंह की खानी पड़ी थी. इसके बाद दोनों देशों में सीजफायर हो गया था. पाकिस्तान समय-समय पर इसका उल्लंघन करता रहा है.

2 weeks ago देश-विदेश