
Nepal Protest LIVE: नेपाल में सोशल मीडिया पाबंदी पर मचा बवाल , संसद में घुसे प्रदर्शनकारी; 14 लोगो की मौत के बाद सोशल मीडिया फिर शुरू
Nepal: नेपाल में सोमवार को युवाओं का सरकार विरोधी प्रदर्शन हिंसक हो उठा. सरकार द्वारा सोशल मीडिया मंचों पर प्रतिबंध लगाए जाने के विरोध में युवाओं के नेतृत्व में जबरदस्त विरोध प्रदर्शन देखने को मिले. नेपाल स्वास्थ्य मंत्रालय ने कुल 14 मौतों की पुष्टि की है. लेकिन वहां की मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 16 मौतें हुए हैं, बताया जा रहा है कि काठमांडू में अब तक 14, सुनसरी में एक और पोखरा में एक की मौत हुई है. इसके अलावा करीब 200 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से 22 लोग गंभीर हालात में अस्पतालों में भर्ती हैं. राजधानी के कुछ हिस्सों में स्थिति बेहद तनावपूर्ण है और अधिकारियों ने एक दिन के लिए कर्फ्यू लगा दिया है.
नेपाल में हो रहे इन प्रदर्शनों के पीछे वजह मुख्य रूप से सोशल मीडिया पर लगाया गया प्रतिबंध है. नेपाल की सड़कों पर हजारों की संख्या में युवाओं की भीड़ देखी जा रही है. ये लोग भ्रष्टाचार और सोशल मीडिया पर लगे बैन को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. आपको बता दें कि नेपाल में फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सऐप, यूट्यूब और स्नैपचैट पर पाबंदी लगा दी गई है, जिससे युवा काफी नाराज हैं.
राजधानी काठमांडू में सुबह-सुबह स्कूल के छात्रों समेत हजारों युवाओं ने मैतीघर और बानेश्वोर इलाकों में मार्च निकाला. प्रदर्शनकारी छात्रों ने सरकार पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाते हुए 26 सोशल मीडिया जिनमें फेसबुक , व्हाट्सएप ,एक्स जैसे प्लेटफॉर्म पर प्रतिबंध लगाकर अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को दबाने का आरोप लगाया. इस दौरान प्रदर्शन हिंसक हो गया, जब प्रदर्शनकारियों ने संसद भवन के पास पुलिस के अवरोधकों को तोड़ दिया.
प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए पहले स्थानीय पुलिस ने हर संभव कोशिश की लेकिन जब हालात बेकाबू हो गए तो सेना को उतारा गया. सेना फिलहाल इस प्रदर्शन को रोकने और युवाओं को रोकने की हर संभव कोशिश कर रही है. नेपाल के काठमांडू, कास्की (पोखरा), रूपनदेही जिले और सुनसरी जिले के कुछ हिस्सों में कर्फ्यू लगाया गया है. साथ ही कुछ अन्य जगहों पर भी कर्फ्यू लगाया जा सकता है.