मोदी और डोनाल्ड ट्रंप के बीच नहीं हुई फोन पर बात...', रूसी तेल पर अमेरिकी राष्ट्रपति के दावे को भारत ने किया खारिज , विदेश मंत्री ने ट्रंप के दावों की खोली पोल

मोदी और डोनाल्ड ट्रंप के बीच नहीं हुई फोन पर बात...', रूसी तेल पर अमेरिकी राष्ट्रपति के दावे को भारत ने किया खारिज , विदेश मंत्री ने ट्रंप के दावों की खोली पोल

नई दिल्ली। भारत ने अमेरिकी राष्ट्रपति के उस टिप्पणी पर जवाब दिया है, जिसमें दावा किया था कि उन्होंने पीएम मोदी से बात की है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें भरोसा दिलाया है कि भारत रूस से तेल खरीदना बंद कर देगा।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्र्रंप के बीच कल किसी बातचीत या फोन कॉल की जानकारी मेरे पास नहीं है।' इस बयान से मंत्रालय ने साफ किया है कि भारत और अमेरिका के बीच कल इस मुद्दे पर कोई औपचारिक बातचीत नहीं हुई।


हमारी आयात नीति राष्ट्रहित पर निर्भर है'


इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से रूसी कच्चे तेल की खरीद में कटौती का आश्वासन दिए जाने वाले बयान पर भारत ने दो टूक कहा कि उसकी आयात नीति राष्ट्रहित पर निर्भर है। विदेश मंत्रालय ने ट्रंप के दावे के कुछ घंटे भीतर ही जवाब में कहा, भारत बाजार की परिस्थितियों के अनुरूप पेट्रोलियम उत्पादों की आपूर्ति के स्रोत को व्यापक और विविध बना रहा है।

व्हाइट हाउस ने ट्रंप के दावे को झुठलाया


एक तरफ अमेरिकी राष्ट्रपति वाशिंगटन में पीसी कर ये दावा करते हैं कि पीएम मोदी से उनकी रूसी तेल को लेकर बातचीत हो गई है और अगले दिन जब भारत उनके इस दावे पर सख्ती से इनकार कर देता है तो अब व्हाइट हाउस ने नया बयान जारी किया कि हम इस बात का दावा करते हैं कि आज डोनाल्ड ट्रंप और पुतिन के बीच बात हो रही है. अब अगर पीएम मोदी की ट्रंप से बात हुई होती तो व्हाइट हाउस उसका भी जिक्र करता लेकिन व्हाइट हाउस के अधिकारी ने इस बात का भी पुख्ता दावा नहीं किया है कि पुतिन से ट्रंप की बात हुई है कि नहीं. 


रूसी तेल की खरीद पर भारत पर ट्रंप ने लगाए महंगे टैरिफ


अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप लगातार भारत पर ये दबाव बनाने की कोशिशों में लगे हुए हैं कि भारत रूस से तेल न खरीदें. इसके पीछे की वजह ट्रंप यूक्रेन वॉर को बताते हैं. डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि भारत रूस से तेल खरीदकर उसकी आर्थिक मदद कर रहा है. जिसकी वजह से रूस यूक्रेन के खिलाफ युद्ध नहीं बंद कर रहा है. ट्रंप की रूस से तेल खरीदने की बात नहीं मानने पर भारत को ट्रंप के महंगे टैरिफ (50 प्रतिशत) का सामना करना पड़ रहा है. 

2 days, 7 hours ago देश-विदेश