
हमास ने कैमरे के सामने की इजरायली जासूस बताकर 8 लोगों की हत्या की, घुटनों पर बैठाकर आंख पर पट्टी बांधकर सिर में मारी गोली , अल्लाह-हू-अकबर के नारे लगाए
इजरायल और हमास के बीच शांति प्रस्ताव पारित हो गया है. गाजा में शांति के लिए मिस्र की धरती पर अमेरिका, तुर्किए और कतर की मौजूदगी में प्रस्ताव पर सहमति बनी. इस बीच एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है. जहां एक तरफ शांति की बात चल रही थी, वहीं दूसरी ओर मौत का तांडव देखने को मिला है. हमास का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें हमास ने इन लोगों को इजराइल का जासूस बताया। वायरल वीडियो में 8 लोगों को आंखों पर पट्टी बांधकर बैठाया गया और हमास के लड़ाकों ने उन्हें गोली मार दी। इस दौरान कुछ लोग अल्लाह-हू-अकबर के नारे लगाते नजर आए। लोगों की हत्या करते हुए दिखाया गया है.
इजराइली सेना के गाजा से पीछे हटने के बाद हमास फिर से अपनी ताकत बढ़ा रहा है। उसने उन लोकल हथियारबंद गिरोह पर हमले शुरू किए हैं, जो इजराइल के कब्जे वाले इलाकों में ताकतवर हो गए थे।
क्या है पूरा मामला
दावा किया जा रहा है कि हमास के लड़ाकों ने जिन आठ लोगों की हत्या की है, उन पर इजरायल के साथ मिले होने का आरोप है. हमास ने यह कार्रवाई गाजा पर अपना कब्जा मजबूत करने के लिए की है. यह स्थिति इजरायल के लिए भी चुनौती बढ़ा सकती है. इजरायल ने शांति के बदले शर्त रखी थी कि हमास को हथियार और हिंसा का रास्ता छोड़ना होगा और उसे गाजा से भी निकलना होगा. हमास गाजा का इस्तेमाल लगातार हिंसा फैलाने के लिए करता रहा है.
हमास ने इजरायल के जीवित 20 बंधकों को छोड़ा
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सीजफायर प्लान के पहले चरण के तहत हमास ने इजरायल के जीवित 20 बंधकों को सौंप दिया. इसके अलावा चार बंधकों के शव भी हमास ने रेड क्रॉस को सौंप दिए हैं. शवों की पहचान के लिए तेल अवीव स्थित राष्ट्रीय फोरेंसिक मेडिसिन केंद्र ले जाया गया. न्यूज एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, हमास ने शवों की पहचान पहले से उजागर नहीं की.
फिलिस्तीन राष्ट्रपति बोले- ये हत्याएं गलत
फिलिस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने इन हत्याओं को गलत बताया है। वहीं, फिलिस्तीन के एक्सपर्ट अब्दलहादी अलिजला ने कहा कि ये हत्याएं गलत हैं, लेकिन गाजा में कोई कोर्ट या कानून नहीं बचा है। लोग दो साल से बमबारी और हिंसा झेल रहे हैं, इसलिए ऐसी घटनाएं उनकी जिंदगी का हिस्सा बन गई हैं।
बीबीसी के मुताबिक, हमास ने हजारों सैनिकों को गाजा में भेजा है। एक्सपर्ट का कहना है कि अगर युद्धविराम रहा, तो हमास कुछ ही हफ्तों में गाजा पर पूरी तरह कब्जा कर सकता है।
हमास ने कुल 8 शव इजराइल को लौटाए
इससे पहले हमास ने मंगलवार को 4 और इजराइली बंधकों के शव इजराइल डिफेंस फोर्स (IDF) को सौंपे। ये ताबूत हमास ने रेड क्रॉस को सौंपे थे, फिर उन्हें IDF को ट्रांसफर किया गया। इजराइल ने लौटाए गए चार मृत बंधकों में से तीन के नाम बता दिए हैं।
बंधक एवं गुमशुदा परिवार फोरम के जारी बयान के अनुसार, इनमें तामिर निमरोदी , एतान लेवी और उरीएल बारूक शामिल है। टाइम्स ऑफ इजराइल के मुताबिक कल हमास द्वारा लौटाया गया एक शव इजराइली बंधक का नहीं है, बल्कि यह गाजा के एक फिलिस्तीनी का है।
सीजफायर की शुरुआत के बाद से यह मृत बंधकों का दूसरा समूह था जो इजराइल लौटा। हमास से 28 बंधकों के शवों को सौंपा जाना था, लेकिन अब तक कुल 8 शवों को लाया गया है। माना जा रहा है कि 20 से अधिक बंधकों के अवशेष अभी भी गाजा में हैं।