युवक ने भाई को फोन कर कहा-मैंने जहर खा लिया , दौड़े-दौड़े परिजनों ने पुलिस से मांगी मदद, पुलिस ने कहा- ‘मर जाए तब आ जाना, पोस्टमार्टम करवा देंगे''

युवक ने भाई को फोन कर कहा-मैंने जहर खा लिया , दौड़े-दौड़े परिजनों ने पुलिस से मांगी मदद, पुलिस ने कहा- ‘मर जाए तब आ जाना, पोस्टमार्टम करवा देंगे''

जयपुर में एक युवक ने जहर खाकर सुसाइड कर लिया। रेलवे ट्रैक के पास उसका शव पड़ा मिला। मरने से पहले उसने दोपहर करीब 1:30 बजे अपने बड़े भाई 
कॉल कर कहा- मैंने जहर खा लिया है, मरने जा रहा हूं। मैं सब छोड़कर जा रहा हूं। इसके बाद रवि ने कॉल काट दिया। रवि से बात करने के लिए गणेश ने बार-बार कॉल किया, लेकिन उसने फोन नहीं उठाया। परिवार के सदस्यों को कॉल कर गणेश ने रवि के बारे में बताया तो परिजन और रिश्तेदार सभी उसकी तलाश में जुट गए

 

पुलिस पर परिवार का गुस्सा

परिवार का कहना है कि उन्होंने तुरन्त सांगानेर सदर थाने में मदद मांगी। परिजन ने आंसू भरी आंखों से बताया, हमने लोकेशन निकालकर तुरंत रवि को खोजने को कहा, लेकिन ड्यूटी ऑफिसर ने कथित तौर पर कहा- ‘मर जाए तब आ जाना, पोस्टमार्टम करवा देंगे'। परिवार का आरोप है कि समय रहते अगर पुलिस मदद की होती तो उसकी लोकेशन से उसे बचाया जा सकता था , लेकिन पुलिस ने किसी भी यह मदद नहीं की , धमकाकर भगा दिया ! पुलिस को परिवार जनों में बहुत गुस्सा और आक्रोश है 

 

घटनास्थल और पुलिस कार्रवाई

इस बीच घरवालों ने खुद उसकी तलाश शुरू की। कुछ देर बाद पता चला कि रवि सांगानेर रेलवे यार्ड के पास गिर पड़ा है। GRP पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसे महात्मा गांधी अस्पताल पहुंचाया लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया।

फिलहाल सुसाइड के कारणों का नहीं चला पता , महात्मा गांधी हॉस्पिटल में शनिवार सुबह पोस्टमॉर्टम करवाया जाएगा। पुलिस सुसाइड के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।

3 weeks ago जयपुर