
SOG की बड़ी कार्रवाई : जयपुर में 43 लाख के नकली नोट पकड़े, वाटर मार्क और सिक्योरिटी फीचर तक कॉपी, 1 लाख के बदले 4 लाख नकली नोट
Jaipur Fake Currency News: त्योहारों की चमक के बीच जयपुर पुलिस ने धनतेरस के पावन अवसर पर "नकली धन" की काली साजिश को ध्वस्त कर दिया. नारायण विहार थाना टीम और डीएसटी साउथ की संयुक्त कार्रवाई में 43 लाख रुपये के हाई क्वालिटी नकली नोटों का विशाल जखीरा एक फ्लैट से बरामद किया गया. इस वारदात में दो मुख्य आरोपी गिरफ्तार हुए, जबकि पूरे गिरोह के दो अन्य सदस्यों को भी दबोच लिया गया है. विशेष कार्य बल (एसओजी) के गुप्त सूत्रों पर आधारित इस एक्शन ने त्योहारी बाजारों में नकली मुद्रा की घुसपैठ को रोक लिया. डीसीपी साउथ जयपुर आज दोपहर पूरे मामले का विस्तृत खुलासा करेंगे.
एडीजी एसओजी वीके सिंह ने बताया- त्योहार पर नकली नोट का चलन अधिक रहता है। इसलिए टीमें बदमाशों पर नजर बनाए हुई थी। टीम को जानकारी मिली की नकली नोटों की एक बड़ी खेप जयपुर में सप्लाई हुई है। इसके बाद टीम ने लोकेशन निकाली और मौके पर पहुंची। हमारी टीम ने नारायण विहार थाना पुलिस के साथ मिलकर बदमाशों को फ्लैट से पकड़ा और नकली नोट रिकवर किए। आगे की कार्रवाई साउथ जिला पुलिस की ओर से की जा रही है।
500 के नोट पर वाटर मार्क और सिक्योरिटी फीचर मिले रिकवर किए गए 43 लाख रुपए में 26 लाख के नोटों की गड्डी मिली है। वहीं, 18 लाख रुपए के नोट की शीट मिली है। इस शीट की अभी तक कटिंग नहीं की गई। संभावना जताई जा रही है कि यह नोट की शीट बाहरी से जयपुर आई है। जयपुर से इन नोटों को अलग-अलग जगहों पर बांटना था।
एक लाख के बदले मिल रहे थे 4 लाख के नकली नोट जानकारी में सामने आया है कि एक लाख रुपए के असली नोट के बदले 4 लाख रुपए के नकली नोट मिल रहे थे। बीकानेर का एक बदमाश इन नोटों की डील करने वाला था। पकड़े गए बदमाशों से मिली जानकारी के बाद पुलिस टीमें अलग-अलग जगहों पर रेड कर रही है।