
जयपुर - महिला के पेट से डॉक्टर्स ने निकाले 6 किलो वजन बालों का गुच्छा, महिला को बाल खाने की आदत है..खाने पीने में समस्या होने पर हॉस्पिटल आई थी
आपने कभी सोचा है कि किसी को बाल खाने की भी आदत हो सकती है? जी हां राजस्थान के जयपुर से एक ऐसा ही हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार, जयपुर में एक महिला के पेट से 6 किलोग्राम वजन का बालों का गुच्छा ऑपरेशन करके बाहर निकाला गया है.
मिली जानकारी के अनुसार, महिला का ऑपरेशन गवर्नमेंट पं. दीनदयाल उपाध्याय हॉस्पिटल (गणगौरी) में दूरबीन के जरिए किया गया. वहीं, डॉक्टरों ने दावा किया है कि इतना बड़ा बालों का गुच्छा अमूमन सर्जरी (चीरा लगाकर) ही किया जाता है. राज्य में ये पहला ऐसा मामला है जहां इतना बड़ा बालों का गुच्छा दूरबीन से सर्जरी करके बाहर निकाला गया है.
इस संबंध में अस्पताल के सर्जरी विभाग के वरिष्ठ लेप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ. मुकेश शर्मा बताया कि मरीज पिछले तीन साल से पेट दर्द, सूजन और खाने में कठिनाई की समस्या से जूझ रही थी। जांच में आमाशय और छोटी आंत के पास बड़ी मात्रा में बालों का गुच्छा होने की पुष्टि हुई।
उन्होंने बताया कि पहले मरीज का पेट में गांठ का ऑपरेशन हो चुका था, इसलिए दूरबीन पद्धति (लेप्रोस्कोपिक) से दोबारा ऑपरेशन करना चुनौतीपूर्ण था। इसके बावजूद डॉक्टरों की टीम ने यह जोखिम उठाया और बिना कोई चीरा लगाए बालों का छह किलोग्राम वजनी गुच्छा निकालने में सफलता पाई। डॉक्टरों का दावा है कि यह राज्य के चिकित्सा इतिहास की पहली ऐसी सर्जरी है
ऑपरेशन टीम में यह रहे शामिल
अस्पताल अधीक्षक डॉ. लिनेश्वर हर्षवर्धन ने बताया कि इस ऑपरेशन को सफल बनाने वाली टीम में डॉ. संजय, डॉ. कमलेश, डॉ. वीरेंद्र, डॉ. शहादत अली, डॉ. लुकमान शामिल रहे। एनेस्थिसिया विभाग से डॉ. हर्ष, डॉ. वीना, डॉ. रवि और अन्य स्टाफ ने भी अहम भूमिका निभाई।