
जेडीए में अब एंड-टू-एंड ऑनलाइन विज्ञप्ति जारी करने से लेकर आपत्तियां दर्ज करने तक की पूरी प्रक्रिया होगी
जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा नागरिकों की सुविधा और पारदर्शिता बढ़ाने के उद्देश्य से एक और महत्वपूर्ण नवाचार किया गया है। अब तक संस्थानिक भूमि आवंटन, नाम हस्तांतरण, पट्टा आदि सेवाओं के अंतर्गत विज्ञप्ति जारी करने की प्रक्रिया आंशिक रूप से ऑनलाइन थी, जिसमें विज्ञप्ति का प्रारूप जेडीए द्वारा उपलब्ध करवाया जाता था और संबंधित प्रकरणों के संबंध में आपत्तियां ऑफलाइन आमंत्रित की जाती थीं। लंबे समय से शिकायतें आ रही थी , ऑफलाइन लोगों की समस्याओं का निधारण नहीं हो पा रहा है इसलिए जेडीए ने महत्वपूर्ण कदम उठाया है !
प्राधिकरण आयुुुक्तत आनन्दी ने बताया कि जेडीए द्वारा अब इस पूरी व्यवस्था को पूर्णतया एंड-टू-एंड ऑनलाइन कर दिया गया है। शिकायत का स्टेटस भी ऑनलाइन देखा जा सकता है !
अब विज्ञप्ति भी संबंधित अधिकारी द्वारा डिजिटल हस्ताक्षरित कर ऑनलाइन जारी की जाएगी और आपत्तियां भी जेडीए की वेबसाइट पर उपलब्ध लिंक के माध्यम से ऑनलाइन प्राप्त की जाएंगी। इस नई व्यवस्था से नागरिकों को जेडीए कार्यालय आने की आवश्यकता नहीं होगी, जिससे उनके समय और श्रम दोनों की बचत होगी। जेडीए द्वारा निरंतर पारदर्शिता और सरलता को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न ऑनलाइन सेवाओं को सुदृढ़ किया जा रहा है। नाम हस्तांतरण पत्र एवं ओटीएलसी (लीज मुक्ति प्रमाण पत्र) अब डिजिटल हस्ताक्षरित रूप में ऑनलाइन जारी किए जा रहे हैं तथा आवेदकों को यह दस्तावेज व्हाट्सएप के माध्यम से भी भेजे जा रहे हैं। इससे नागरिकों को कार्यालय आने की आवश्यकता समाप्त हो गई है। डिजिटल समय में जेडीए का ये महत्वपूर्ण कदम बताया जा रहा है