जयपुर एयरपोर्ट पर फिर 10 करोड़ का गांजा पकड़ा गांजा, DRI ने तस्कर को किया गिरफ्तार

जयपुर एयरपोर्ट पर फिर 10 करोड़ का गांजा पकड़ा गांजा, DRI ने तस्कर को किया गिरफ्तार

जयपुर : जयपुर एयरपोर्ट पर फिर गांजा पकड़ा गया है. DRI ने जयपुर एयरपोर्ट पर कार्रवाई की है. विश्वस्त सूत्रों ने अहम जानकारी दी. विमान यात्री के सामान से गांजा बरामद किया. 

करीब 10 किलो हाईड्रोपोनिक वीड्स (गांजा) बरामद किया. अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 10 करोड़ रुपए पकड़े गए गांजे का मूल्य है. कस्टम्स ने जयपुर एयरपोर्ट पर रविवार को 1.591 किलो, शनिवार को 11.500 किलो गांजा पकड़ा था.

 

10 सितंबर को DRI ने भी 15.740 किलो गांजा पकड़ा था

DRI ने बताया कि मंगलवार रात को बैंकॉक से आई फ्लाइट में एक पैसेंजर पर डीआरआई की टीम को शक हुआ। टीम ने उसे एयरपोर्ट पर रोका और उसके सामान में मादक पदार्थ होने को लेकर पूछताछ की।

 

पैसेंजर ने पहले तो खुद के पास कोई मादक पदार्थ नहीं होने की बात कही, जिसके बाद डीआरआई की टीम ने पैसेंजर का सूटकेस चेक किया, जिसमें से अलग-अलग 10 पैकेट में 10 किलो हाइड्रोपोनिक गांजा मिला।

 

इस गांजे की बाजार कीमत करीब 10 करोड़ रुपए बताई जा रही है। पिछले सप्ताह भी लगभग 15 किलो हाइड्रोपोनिक वीड (गांजा) और 2 किलो सोना तस्करी के 2 अलग-अलग मामलों में राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) जयपुर ने 2 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया था।

3 weeks, 2 days ago जयपुर