
तेजस्वी की पत्नी पर राजबल्लभ का विवादित बयान , राजबल्लभ ने तेजस्वी की पत्नी राजश्री की तुलना 'जर्सी गाय" से की
Bihar : बिहार की सियासत में इन दिनों पूर्व विधायक राजबल्लभ यादव के एक विवादित बयान ने भूचाल ला दिया है। नारदीगंज में एक जनसभा को संबोधित करते हुए राजबल्लभ यादव ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की पत्नी पर टिप्पणी की।
राजबल्लभ यादव ने अपनी सभा में कहा कि तेजस्वी यादव हमेशा जाति की बात करते हैं, लेकिन उन्होंने खुद एक यादव लड़की से शादी नहीं की। अगर वह ऐसा करते तो यादव समाज की एक बेटी का भला होता। पूर्व आरजेडी विधायक ने यह भी कहा कि तेजस्वी यादव हरियाणा-पंजाब से ‘जर्सी गाय’ लेकर आए हैं। राजबल्लभ यादव के इस बयान ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है।
पूर्व विधायक राजबल्लभ यहीं नहीं रुके। उन्होंने तेजप्रताप का नाम लिए बिना कहा कि, 'एक ने किया भी तो भगा दिया।'
राजबल्लभ यादव ने नवादा के नारदीगंज में एक सभा के दौरान ये बयान दिया है। जेल से निकलने के बाद राजबल्लभ यादव ने यह भी कहा था कि लालू यादव असली यादव नहीं हैं।
इधर, नवादा के राजद नेता कौशल यादव ने राजबल्लभ के बयान को शर्मनाक बताते हुए कहा, 'वो आस्तीन के सांप हैं। जो लालू यादव की छाया में बढ़ें, अब उन्हीं की बहू के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की है।'
जेल से बाहर आते ही राजद पर हमलावर
उल्लेखनीय हो कि पिछले माह राजबल्लभ यादव पॉक्सो एक्ट में बरी होने के बाद करीब साढ़े नौ साल बाद जेल से बाहर आए हैं. रिहाई के बाद से राजबल्लभ यादव लगातार लालू यादव और तेजस्वी यादव पर हमलावर हैं. ताजा प्रतिक्रिया इसी कड़ी का हिस्सा है.
पत्नी राजद की विधायक, अब भाजपा-जदयू से नजदीकी
गौरतलब हो कि 2016 में नाबालिग से रेप मामले में राजबल्लभ यादव सजायप्ता हो गए थे. राजद ने पार्टी से निष्काशित कर दिया था. राजबल्लभ 2015 में राजद से जीते थे. हालांकि सजायाफ्ता के बाद भी राजबल्लभ की पत्नी विभा देवी को राजद ने टिकट दिया और 2020 में विधायक निर्वाचित हुई. हालांकि विभा को पार्टी ने निकाला नहीं है. लेकिन पिछले महीने गया जी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंच पर विभा देवी मौजूद हुई थी.