अमीषा पटेल ने खोला ऋतिक रोशन का बड़ा सीक्रेट, बोलीं- वह अपनी हर बॉडी पार्ट के बारे में डायरी में लिखते हैं

अमीषा पटेल ने खोला ऋतिक रोशन का बड़ा सीक्रेट, बोलीं- वह अपनी हर बॉडी पार्ट के बारे में डायरी में लिखते हैं

अमीषा पटेल ने अपनी लव वाइफ, अपनी फिल्म, करियर और पर्सनल लाइफ को लेकर ढेर सारी बातें की हैं। उन्होंने बताया कि उनकी पहली फिल्म 'कहो न प्यार है' की रिलीज से पहले ऋतिक रोशन के साथ उनकी क्या बातें होती थीं। उन्होंने ये भी बताया कि ऋतिक अपनी बॉडी को लेकर किस कदर पर्टिक्युलर हैं। अमीषा ने हाल ही में ऋतिक के साथ अपने बॉन्ड के बारे में बताया। इसके अलावा उन्होंने ऋतिक का एक सीक्रेट बताया कि कैसे वह अपनी बॉडी पार्ट को लेकर जर्नरल मेंटेन रखते हैं। जैसा कि सभी जानते भी ऋतिक अपनी सिक्स पैक के और फिट बॉडी मेंटेन के लिए जाने जाते हैं 

 

बचपन के दोस्त थे दोनों


रणवीर अलाहबादिया के पॉडकास्ट में अमीषा ने कहा, 'हम बचपन से दोस्त थे, लेकिन जब मैं अमेरिका चली गई थी पढ़ाई के लिए तो हमारा टच छूट गया था। लेकिन फैमिली फंक्शन्स में हम मिलते रहते थे क्योंकि मेरे पापा और राकेश अंकल(राकेश रोशन) मेरे पापा के दोस्त थे।' दोनों ने डेब्यू भी साथ किया जो मूवी सुपरहिट थी थी


बॉडी को लेकर पोजेसिव


ऋतिक और मेरी जर्नी अच्छी रही है। लेकिन ऋतिक को हमेशा संदेह रहता था कि मैं ये कर पाऊंगा कि नहीं। ऋतिक एक जर्नल मेंटेन करते हैं हर बॉडी पार्ट का। हर रोज लिखते हैं कि उनके साथ क्या गलत है। ताकि कल को उन्हें डॉक्टर के पास जाना पड़ा तो उनके पास पूरा जर्नल है जिसमें लिखा है किस बॉडी पार्ट के साथ क्या दिक्कत है। ये चीज अब भी है।

 

दोनों में एक चीज कॉमन


अमीषा ने कहा, ‘हम दोनों में एक चीज कॉमन है कि जब हम आइना देखते हैं तो हम खुद में खामिया देखते हैं। मैं उनकी जिस चीज की तारीफ करती, वो उन्हें उनकी बॉडी का खामिया दिखता। ऐसा ही मेरे साथ होता।’

 

अमीषा ने आगे कहा, 'हम दोनों में कॉन्फइडेंस नहीं था कि हम कर पाएंगे या नहीं कर पाएंगे, लेकिन आप यकीन नहीं मानेंगे कि कहो ना प्यार रिलीज से पहले ही हमने कई फिल्में साइन कर ली थी क्योंकि लोगों तक हमारी तारीफ पहुंच गई थी कि 2 टैलेंटेड एक्टर्स हैं।'

3 weeks, 6 days ago सिनेमा-जगत