ACB Trap : राजस्थान के सबसे बड़े SMS हॉस्पिटल में ACB का धमाका , HOD डॉ. मनीष अग्रवाल को 1 लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा

ACB Trap : राजस्थान के सबसे बड़े SMS हॉस्पिटल में ACB का धमाका , HOD डॉ. मनीष अग्रवाल को 1 लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा

Jaipur - राजस्थान में कुछ दिनों से लगातार भ्रष्टाचारियों के खिलाफ अभियान चला रखा है, आज भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) की टीम ने सवाई मानसिंह (SMS) अस्पताल के न्यूरो सर्जरी विभाग के HOD डॉक्टर मनीष अग्रवाल को 1 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।


सिग्नेचर करने के एवज में मांगी थी रिश्वत


एसीबी के मुताबिक, SMS अस्पताल के HOD डॉ मनीष अग्रवाल के खिलाफ ACB को शिकायत मिली थी. जिसमें कहा गया था कि न्यूरो सर्जरी डिपार्टमेंट और एडिशनल प्रिंसिपल एसएमएस मेडिकल कॉलेज HOD डॉ मनीष अग्रवाल रिश्वत की मांग क रहे हैं. परिवादी ने बताया कि न्यूरो सर्जरी में काम आने वाले ब्रेन कॉइल सप्लाई करना उसका काम है. लेकिन डॉ मनीष अग्रवाल इनके बिलों पर काउंटर सिग्नेचर करने के एवज में रिश्वत की मांग कर रहे है.


1 लाख रुपये लेते हुए ट्रैप

 

शिकायत के बाद एसीबी की टीम ने मामले का सत्यापन करवाया, जिसमें शिकायत सच पाई गई. वहीं HOD डॉ मनीष अग्रवाल को ट्रैप करने के लिए जाल बिछाया गया. वहीं गुरुवार (9 अक्टूबर) को उसे 1 लाख रुपये रिश्वत लेते ट्रैप किया गया.


अब इस मामले में एसीबी की टीम गहन पूछताछ कर रही है. वहीं इस मामले से जुड़े अन्य लोगों के जुड़े होने का भी पता लगाया जा रहा है. एसीबी अब डॉ मनीष अग्रवाल के अन्य ठिकानों पर भी छापेमारी कर सकती है. जिसके बाद बड़ा खुलासा होने की संभावना है.

1 week, 2 days ago जयपुर