ACB की बड़ी कारवाई: पटवारी ने मांगे 50 लाख रुपए, 30,00,000 की घूस लेते पकड़ा गया दलाल, जयपुर में सामने आया घूसखोरी का बड़ा खेल , पटवारी फरार

ACB की बड़ी कारवाई: पटवारी ने मांगे 50 लाख रुपए, 30,00,000 की घूस लेते पकड़ा गया दलाल, जयपुर में सामने आया घूसखोरी का बड़ा खेल , पटवारी फरार

जयपुर:राजधानी में भ्रष्टाचार का बड़ा मामला उजागर हुआ है। एसीबी (भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो) ने रविवार रात एक पटवारी के दलाल को 30 लाख रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया  कालवाड़ रोड स्थित हाथोज गांव के पास स्थित जमीन का नामांतरण खोलने की एवज में पटवारी ने जमीन मालिक से 50 लाख रुपए की रिश्वत मांगी। जमीन मालिक कई दिनों तक पटवारी के दफ्तर में चक्कर लगाया रहा लेकिन बिना रिश्वत के पटवारी ने नामांतरण खोलने से साफ इनकार कर दिया। परेशान होकर जमीन मालिक ने एसीबी में शिकायत कर दी। एसीबी ने सत्यापन कराया तो शिकायत सही पाई गई। इसके बाद रविवार देर रात को ट्रेप की कार्रवाई को अंजाम दिया गया।

30,00,000 लाख रुपए लेते दलाल को गिरफ्तार किया

पटवारी नरेंद्र मीणा की ओर से रिश्वत के 50 लाख रुपए मांगे जा रहे थे। जमीन मालिक और पटवारी के बीच में एक दलाल भी था जिसने रिश्वत के लिए डील कराई थी। रविवार रात को दलाल ने जमीन मालिक को रिश्वत लेकर बुलाया तो परिवादी ने एसीबी को सूचित कर दिया। एसीबी की टीम ने बताए गए स्थान पर पहले ही डेरा डाल दिया। बाद में परिवादी रिश्वत के रूप में 30 लाख रुपए की राशि लेकर दलाल के पास गया। वहां रिश्वत लेने के लिए दलाल अकेला ही आया। ट्रेप के शक में पटवारी मौके पर नहीं आया। दलाल द्वारा 30 लाख रुपए की रिश्वत लेते ही परिवादी ने एसीबी टीम को सूचित कर दिया। इसके बाद एसीबी की टीम ने दलाल को रिश्वत की रकम के साथ गिरफ्तार कर लिया।

पिछले काफी दिनों ACB बहुत सक्रिय है लगातार रिश्वत केसों का भंडाफोड़ कर रही है..

एसीबी में शिकायत दर्ज कराने के बाद अगर किसी परिवादी के पास आरोपी को देने के लिए रिश्वत की रकम नहीं होती है या वह कहीं से भी रिश्वत की राशि का इंतजाम नहीं कर पाता है तो ऐसे मामले में एसीबी परिवादी की मदद करती है। एसीबी के पास असली मुद्रा का फंड भी होता है और साथ ही डमी नोटों का भी इस्तेमाल किया जाता है। पटवारी के दलाल को देने के लिए 30 लाख रुपए की नकदी परिवादी के पास नहीं थी तो एसीबी के अफसरों ने पांच लाख रुपए का इंतजाम करने की बात कही। शेष रकम के डमी नोट परिवादी को उपलब्ध कराए गए। रिश्वत के लिए दी गई राशि में 5 लाख रुपए असली नोट थे जबकि बाकी 25 लाख रुपए के डमी नोट इस्तेमाल किए गए। 

3 weeks, 5 days ago जयपुर