
परम पूज्य मुनि श्री 108 आदित्य सागर जी महाराज ससंघ का मंगल प्रवेश
श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर, राधा निकुंज (मानसरोवर) में 17 सितम्बर को होने जा रहा है
मुनिश्री ससंघ 17 सितम्बर से 19 सितम्बर तक यहां विराजमान रहेंगे
नवयुवक मंडल के अध्यक्ष श्रीमान अभिषेक शाह ने बताया कि 17 सितम्बर (बुधवार) को प्रातः 6:30 बजे भव्य मंगल प्रवेश जुलूस - बग्गी, घोड़े, बैंड-बाजे के साथ नीमड़ी के बालाजी से प्रारंभ होके अभिन्नंदन होते हुए, श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर, राधा निकुंज से श्री कृष्णा बाग में प्रवेश करेगा।
18 सितम्बर को भव्य भक्तामर विधान
परम पूज्य मुनिश्री 108 अप्रमित सागर जी महाराज के पावन मुखारबिंद से होगा
नित्य प्रतिदिन सुबह 8.30 बजे मुनिश्री का प्रवचन, शाम 6.15 पर श्रुत समाधान और 7 बजे आरती होगी