
Infosys Share Buyback:शेयर बायबैक करेगी इन्फोसिस , 3 साल बाद फिर बायबैक का प्लान, 11 सितंबर को बोर्ड मीटिंग में होगा विचार
Infosys Share Buyback : देश की दूसरी सबसे बड़ी IT सर्विस कंपनी Infosys ने सोमवार को बताया कि उसका बोर्ड 11 सितंबर, 2025 को शेयर बायबैक के प्रस्ताव पर विचार करेगा. कंपनी ने BSE को दी एक रेगुलेटरी फाइलिंग में यह जानकारी दी. इन्फोसिस ने बताया कि पूरी तरह भुगतान किए गए इक्विटी शेयरों को खरीदने पर बोर्ड चर्चा करेगा. हालांकि, अभी प्रस्ताव से जुड़ी अन्य जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है.इससे पहले 3 वर्ष पहले कंपनी ने अपने शेयर बायबैक किए थे !
50 दिन और 200 दिन के औसत मूविंग एवरेज से नीचे है इंफोसिस का शेयर
इंफोसिस का शेयर अभी अपने 50 दिन और 200 दिन के औसत मूविंग एवरेज से नीचे ट्रेड कर रहा है। 50 दिन का औसत ₹1,524.5 और 200 दिन का औसत ₹1,669.6 है। इसके साथ ही, शेयर में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। ट्रेंडलाइन की रिपोर्ट के अनुसार, इस शेयर का बीटा 1.1 है, यानी यह बाजार के मुकाबले थोड़ा ज्यादा अस्थिर है।
दिग्गज आईटी कंपनी इन्फोसिस 3 साल बाद फिर शेयर बायबैक की योजना बना रही है। 11 सितंबर को बोर्ड मीटिंग में प्रस्ताव पर विचार होगा। पिछला बायबैक 2022 में ₹9,300 करोड़ का था। जानिए पूरी डिटेल। प्रति शेयर 1850 रु अधिकतम तय था