India Unemployment Rate: भारत की बेरोजगारी दर में सुधार, लगातार दूसरे महीने आई गिरावट , अगस्त महीने में घटकर 5.1% , पिछले 5 महीने के निचले स्तर पर

India Unemployment Rate: भारत की बेरोजगारी दर में सुधार, लगातार दूसरे महीने आई गिरावट , अगस्त महीने में घटकर 5.1% , पिछले 5 महीने के निचले स्तर पर

दिल्ली : Unemployment: सरकार की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार अगस्त 2025 में भारत की समग्र बेरोजगारी दर गिरकर 5.1 प्रतिशत हो गई। 15 वर्ष और उससे अधिक आयु के पुरुषों में बेरोजगारी दर अगस्त में घटकर 5.0% हो गई। यह आंकड़ा अप्रैल 2025 के बाद से सबसे कम है। बेरोजगारी दर जून में 5.6% और जुलाई में 5.2% थी

सरकार ने मंथली बुलेटिन में बताया गया है कि पुरुषों में बेरोजगारी दर (UR) अगस्त 2025 में घटकर पांच महीने के निचले स्तर 5.0% पर आ जाएगी। यह गिरावट शहरी पुरुष बेरोजगारी में कमी के कारण हुई, जो जुलाई में 6.6% से घटकर अगस्त में 5.9% हो गई। ग्रामीण पुरुष बेरोजगारी भी घटकर 4.5% रह गई, जो पांच महीनों में सबसे कम है।

सर्वे से यह भी पता चला है कि समग्र ग्रामीण बेरोजगारी दर लगातार तीन महीनों से घटकर मई 2025 में 5.1% से अगस्त 2025 में 4.3% हो गई है।

पुरुषों और महिलाओं दोनों में सकारात्मक संकेत


रिपोर्ट के मुताबिक अगस्त 2025 में पुरुषों की बेरोजगारी दर 5% रही, जो पिछले पांच महीनों का सबसे निचला स्तर है। महिलाओं की स्थिति में भी सुधार देखने को मिला है। महिला वर्कर पॉपुलेशन रेशियो (WPR) जून के 30.2% और जुलाई के 31.6% से बढ़कर अगस्त में 32% पर पहुंच गया।

कुल मिलाकर, अगस्त में ओवरऑल WPR बढ़कर 52.2% हो गया है, जो जुलाई में 52% और जून में 51.2% था। इसी तरह महिला श्रम बल भागीदारी दर (LFPR) भी जून के 32% और जुलाई के 33.3% से बढ़कर अगस्त 2025 में 33.7% पर पहुंच गई।

1 month ago व्यवसाय