DMart Q-2 के आ गए नतीजे,  746 करोड़ का शुद्ध मुनाफा; अब सोमवार को दौड़ लगाएंगे शेयर?

DMart Q-2 के आ गए नतीजे, 746 करोड़ का शुद्ध मुनाफा; अब सोमवार को दौड़ लगाएंगे शेयर?

DMart Avenue Supermarts Q2 Result: दिग्गज बिजनेसमैन राधाकिशन दमानी की कंपनी एवेन्यू सुपरमार्ट्स लिमिटेड ने शनिवार 11 अक्टूबर 2025 को वित्त वर्ष 2026 की दूसरी तिमाही के नतीजे जारी किए। कंपनी का मुनाफा साल दर साल 3.9% बढ़ा है। जुलाई से सितंबर तिमाही में Dmart चलाने वाली कंपनी को ₹746 करोड़ का मुनाफा हुआ है। एक्सचेंज फाइलिंग में दी जानकारी में कंपनी ने कहा इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में उसे 659.44 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।


अब सोमवार को कंपनी के शेयरों (Avenue Supermarts Share Price) पर निवेशकों की पैनी नजर रहने वाली है। 13 अक्टूबर को इसके शेयरों में हलचल देखने को मिल सकती है। 

DMart को चलाने वाली एवेन्यू सुपरमार्ट्स लिमिटेड का ऑपरेशन से रेवेन्यू सितंबर 30, 2025 को समाप्त होने वाली तिमाही के लिए 15.4% से ₹16,676.3 करोड़ तक बढ़ गया, जबकि पिछले वर्ष उसी तिमाही में ₹14,444.5 करोड़ था।

FY26 की दूसरी तिमाही के लिए एवेन्यू सुपरमार्ट के कुल खर्च 16% से बढ़कर ₹15,751.08 करोड़ हो गए, जो एक वर्ष पहले उसी अवधि में ₹13,574.83 करोड़ की तुलना में थे।

 


कंपनी ने कहा कि हालांकि राजस्व में वृद्धि मजबूत रही है, फिर भी कुछ दबाव ऐसे थे जिनसे मार्जिन और लागत प्रभावित हुई। कंपनी ने बताया है कि कई प्रमुख खाद्य पदार्थों और गैर-खाद्य उत्पादों की कीमतों में भारी गिरावट इसका एक प्रमुख कारण रही। कीमतों में इस गिरावट ने बिक्री वृद्धि को लगभग 100 से 150 आधार अंकों तक प्रभावित किया। इसके अतिरिक्त, एफएमसीजी बाजार में अत्यधिक प्रतिस्पर्धा बनी रही, जिससे मार्जिन पर भी दबाव पड़ा।

 


एवेन्यू सुपरमार्ट्स शेयर प्राइस मूवमेंट

 

एवेन्यू सुपरमार्ट्स का शेयर बीएसई पर आज गिरावट के साथ 4063.90 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। वहीं एक साल के दौरान कंपनी के शेयर का जहां न्यूनतम का स्तर 3,337.10 रुपये का रहा, वहीं अधिकतम का स्तर 5,484 रुपये का रहा। इस रेट पर कंपनी मार्केट कैप 2,64,451.41 करोड़ रुपये है।

1 week ago व्यवसाय