सूर्यकुमार यादव अगर तुम्हारी औकात है तो...', AAP नेता सौरभ भारद्वाज ने दी सूर्यकुमार , बीसीसीआई को चुनौती

सूर्यकुमार यादव अगर तुम्हारी औकात है तो...', AAP नेता सौरभ भारद्वाज ने दी सूर्यकुमार , बीसीसीआई को चुनौती

एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को हुए मैच को लेकर आम आदमी पार्टी लगातार अपनी नाराजगी जाहिर कर रही है। इसी कड़ी में दिल्ली में आम आदमी पार्टी के मुखिया सौरभ भारद्वाज ने कप्तान सूर्यकुमार यादव, बीसीसीआई और आईसीसी को बड़ी चुनौती दी है।

 

दिल्ली के पूर्व मंत्री सौरभ भारद्वाज ने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव को चैंलेज दिया है. उन्होंने कहा कि 'सूर्यकुमार यादव अगर है तुम्हारी औकात और BCCI और ICC की औकात है तो तुम्हें चुनौती देते हैं कि जितना पैसा तुमने इस ब्रॉडकास्टिंग राइट से कमाया है...26 औरतों को दे दो. हम भी मान जाएंगे कि तुमने डेडिकेट किया है. औकात नहीं है इनकी.'

सौरभ भारद्वाज ने कहा, दिल्ली की किसी भी सोसायटी और RWA में इस मैच का प्रसारण नहीं किया गया। दिल्ली के तमाम क्लब और रेस्टोरेंट्स वालों ने अपने यहां यह मैच नहीं दिखाया।

 

बीजेपी पर साधा निशाना

उन्होंने कहा, भारतीय टीम की जीत के बाद भी कल दिल्लीवालों ने पटाखे नहीं चलाए और बीजेपी की सरकार को एक बड़ा संदेश दिया है। उन्होंने कहा, देश के तमाम विरोध के बावजूद बीजेपी सरकार ने भारत-पाकिस्तान का क्रिकेट मैच करवाया लेकिन टिकट खरीदने के बावजूद तमाम भारतीय स्टेडियम में मैच देखने नहीं गए। दुबई में हुए इस मैच काबॉयकॉट कर लोगों ने केंद्र सरकार को संदेश दे दिया कि वह गलत कर रही है।

सूर्यकुमार यादव को भारत रत्न दे दे सरकार- सौरभ भारद्वाज

सौरभ भारद्वाज ने तंज करते हुए कहा, "सूर्यकुमार यादव ने इस 140 करोड़ के देश पर बहुत बड़ा एहसान किया कि हाथ नहीं मिलाया. मुझे तो लगता है कि उन्होंने पैदा होकर ही भारत पर बहुत बड़ा एहसान कर दिया. ये तो उनसे भी महान हैं जिनके बेटों ने सरहद पर कुर्बानियां दी हैं. भारतीय जनता पार्टी इनकी महानता का ढोल पीट रही है. भारत सरकार चाहे तो इनको भारत रत्न दे दे."

1 month ago खेल