वनकर्मियों से विवाद के बाद रायसर थाना इलाके के कुशलपुरा निवासी युवक ने किया सुसाइड : ग्रामीणों का विरोध प्रदर्शन

वनकर्मियों से विवाद के बाद रायसर थाना इलाके के कुशलपुरा निवासी युवक ने किया सुसाइड : ग्रामीणों का विरोध प्रदर्शन

रायसर. थाना इलाके के कुशलपुरा निवासी एक युवक का गत दिवस बकरियां चराते वक्त वनकर्मियों से विवाद होने के बाद उसने फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली थी, जिसके बाद से ही ग्रामीणों का रायसर वन विभाग की चौकी के सामने धरना प्रदर्शन जारी है।


इस मामले में वनकर्मियों पर आरोप लग रहा है. बताया जा रहा है कि युवक की बकरियां वनक्षेत्र में चली गई थीं जिसके बाद उसकी इतनी पिटाई की गई कि वह डिप्रेशन में आ गया और उसने अपनी जान लेने जैसा गंभीर कदम उठा लिया. इस घटना ने पूरे क्षेत्र को हिला दिया है और देखते ही देखते मामला एक बवाल में बदल गया. परिजनों और ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि युवक की आत्महत्या के पीछे वनकर्मियों की मारपीट जिम्मेदार है और उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए


हालांकि शुक्रवार सुबह बड़ी संख्या में आक्रो​शित लोग दौसा – मनोहपुर स्टेट हाइवे पर जाम लगाने के लिए आ गए थे, लेकिन पुलिस व प्रशासनिक अ​धिकारियों की समझाइश के बाद ग्रामीणों ने जाम तो नहीं लगाया, ब​ल्कि धरना – प्रदर्शन जारी है।

आक्रोशित ग्रामीण प्रशासन से 50 लाख व सरकारी नौकरी व दोषी वनकर्मी एवं पुलिस कर्मियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग पर अड़े हुए हैं। 

2 weeks, 1 day ago जयपुर आसपास