
RAS भर्ती 2023 का फाइनल रिजल्ट - बस्सी की प्रियंका शर्मा ने लहराया परचम , RAS में अंतिम रूप से चयन
राजस्थान लोक सेवा आयोग ने आरएएस संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा 2023 के अंतिम रिजल्ट घोषित कर दिए हैं। जयपुर जिले के बस्सी की रहने वाली प्रियंका शर्मा का RAS में अंतिम रूप से चयन हो गया ! ये खबर आते ही परिवार और ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ गई है, जश्न मनाया जा रहा है! बधाईयों देने वालो तांता लगा हुआ है
वर्तमान में प्रियंका व्याख्याता पद पर कार्यरत हैं उच्च माध्यमिक स्कूल बाँसको में , प्रियंका के पिता बाबूलाल कालवाणियां कपड़ो के व्यापारी है बस्सी क्षेत्र में ! प्रियंका की सफतला तक पहुंचने का रास्ता बिल्कुल आसान नहीं था..!
परिवार का कहना यह उपलब्धि प्रियंका के अथक परिश्रम और समर्पण का परिणाम है और साथ ही पूरे समाज व क्षेत्र के लिए गर्व का विषय भी है। साथ यह सिद्ध कर दिया कि लगन, मेहनत और विश्वास से कोई भी मंज़िल पाई जा सकती है। आगे परिवार ने बताया कि प्रियंका पढ़ाई में हमेशा अव्वल रही है, अपनी मेहनत से ही वर्तमान में व्याख्याता पद पर कार्यरत हैं!
RAS के 972 पदों के लिए भर्ती
बता दें कि मंगलवार को RAS के कुल 972 पदों भर्ती के लिए सात चरणों में इंटरव्यू आयोजित किए गए. अब आयोग ने रिजल्ट जारी करने के साथ ही कटऑफ मार्क्स भी सार्वजनिक कर दिए हैं. चयनित उम्मीदवारों की सूची अब कार्मिक विभाग को भेजी जाएगी, जिसके बाद विभागीय आवंटन की प्रक्रिया शुरू होगी.
यह भर्ती प्रक्रिया पूरे 27 महीनों तक चली, जिसका 28 जून 2023 को विज्ञापन जारी हुआ और प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 1 अक्टूबर 2023 को किया गया था. इसमें आवेदित 6 लाख 96 हजार 969 अभ्यर्थियों में से 4 लाख 57 हजार 927 अभ्यर्थी सम्मिलित हुए. इसके बाद 20 अक्टूबर 2023 को प्रारंभिक परीक्षा परिणाम आया, जिसमें 19 हजार 352 अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए सफल घोषित किया गया था.
2188 अभ्यर्थियों का हुआ इंटरव्यू
इन अभ्यर्थियों के लिए आयोग द्वारा 20 से 21 जुलाई 2024 तक मुख्य परीक्षा का आयोजन किया गया. इस परीक्षा में 16 हजार 405 अभ्यर्थी सम्मिलित हुए. मुख्य परीक्षा का परिणाम 2 जनवरी 2025 को जारी किया गया था. इसके बाद राज्य सेवा के 491 और अधीनस्थ सेवाओं के 481 समेत कुल 972 पदों के लिए 2188 अभ्यर्थियों के इटरव्यू का आयोजन 21 अप्रैल 2025 से 14 अक्टूबर 2025 तक चरणबद्ध रूप से किया गया.