भगोड़े ललित मोदी के भाई समीर मोदी रेप के आरोप में गिरफ्तार , पुलिस ने रिमांड पर भेजा

भगोड़े ललित मोदी के भाई समीर मोदी रेप के आरोप में गिरफ्तार , पुलिस ने रिमांड पर भेजा

नई दिल्ली : गुरुवार शाम इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर फरार चल रहे कारोबारी और मोदी ग्रुप से जुड़े समीर मोदी को गिरफ्तार कर लिया है. समीर मोदी, ललित मोदी के भाई और मशहूर डायरेक्ट सेलिंग कंपनी मोदीकेयर के संस्थापक व मैनेजिंग डायरेक्टर हैं.दिल्ली की एक अदालत ने समीर को एक दिन की पुलिस हिरासत में भेजा है। साकेत कोर्ट ने समीर मोदी को 2 दिन की और पुलिस रिमांड पर भेजा दिया है।

पुलिस ने बताया कि पीड़िता की शिकायत के बाद समीर मोदी के खिलाफ बलात्कार और आपराधिक धमकी का मामला दर्ज किया गया। महिला का आरोप है कि समीर ने उसके साथ काफी पहले दुष्कर्म किया था. पुलिस के मुताबिक, महिला पहले समीर की कंपनी में काम करती थी. शिकायत दर्ज होने के बाद से ही समीर पुलिस की पकड़ से बाहर थे और गुरुवार को जब वह शहर से बाहर जाने की कोशिश कर रहे थे, तभी पुलिस ने उन्हें एयरपोर्ट से हिरासत में ले लिया. अब समीर मोदी को अदालत में पेश किया जाएगा और पुलिस इस मामले की आगे जांच कर रही है.

इस बीच, समीर के वकील ने दावा किया कि बिजनेसमैन के खिलाफ लगाए गए आरोप झूठे हैं। एडवोकेट सिमरन सिंह ने एक बयान में कहा- FIR झूठी और मनगढ़ंत फैक्ट्स पर आधारित है। समीर मोदी से पैसे ऐंठने के लिए केस दर्ज कराया गया है।


समीर मोदी के वकीलों का दावा- महिला ने 50 करोड़ की मांग की थी दूसरी तरफ, समीर के वकीलों की तरफ से जारी बयान में दावा किया गया है कि महिला 2019 से समीर मोदी के साथ रिलेशनशिप में थी। दावे के मुताबिक, समीर मोदी ने 8 और 13 अगस्त को अलग-अलग पुलिस अधिकारियों के सामने महिला के खिलाफ जबरन वसूली और ब्लैकमेल करने की शिकायतें दर्ज कराई थीं।

समीर के वकीलों ने दावा किया कि उनके पास बिजनेसमैन और महिला के बीच हुई वॉट्सऐप चैट भी है, जिसमें उसने 50 करोड़ रुपए की मांग की है। वकीलों ने दिल्ली पुलिस पर तथ्यों की जांच किए बिना जल्दबाजी में गिरफ्तारी का आरोप लगाया।

4 weeks, 1 day ago व्यवसाय