जयपुर - टोंक में नाबालिक छात्रा को 5 युवकों ने रास्ते में रोककर धमकाया- धर्म परिवर्तन कराकर निकाह करेंगे अगर नहीं मानी तो तेजाब डालेंगे , कोचिंग संचालक ने विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की

जयपुर - टोंक में नाबालिक छात्रा को 5 युवकों ने रास्ते में रोककर धमकाया- धर्म परिवर्तन कराकर निकाह करेंगे अगर नहीं मानी तो तेजाब डालेंगे , कोचिंग संचालक ने विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की

राजस्थान के टोंक में एक नाबालिक छात्रा के साथ छेड़छाड़ और जबरन धर्मपरिवर्तन करवाने की धमकी देने का मामला आया है , शिकायत के अनुसार नाबालिक छात्रा को काफी दिनों से लगातार कुछ समुदाय विशेष के युवक परेशान कर रहे थे , नाबालिक छात्रा डरी हुई है...

मुख्यालय पर शुक्रवार शाम को साम्प्रदायिक तनाव की स्थिति बन गई. जिले के जेल रोड स्थित एक निजी कोचिंग सेंटर में समुदाय विशेष के कुछ युवकों ने घुसकर जमकर तोड़फोड़ और मारपीट की. यह बवाल कोचिंग संचालक के जरिए एक नाबालिग छात्रा के साथ पिछले एक महीने से हो रही छेड़छाड़ का विरोध करने के बाद हुआ. इतना ही नहीं उन्होंने छात्रा पर तेजाब डालने और अपहरण करने की धमकी भी दी थी. इसके बाद छात्रा ने थाने में पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था.

 

छेड़छाड़ और अपहरण के प्रयास का मामला


पीड़ित नाबालिग छात्रा ने शुक्रवार देर रात थाना कोतवाली में पांच युवकों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है. पीड़िता ने बताया कि आमिर मेवाती, ताहिर मेवाती, राहिल मेवाती, हमीद मेवाती समेत पांच युवक पिछले कई दिनों से उसका पीछा कर रहे थे.

 

गुस्से में स्थानीय हिंदू संगठन 


छात्रा की शिकायत को  गंभीरता से लेते हुए कोतवाली थाना पुलिस और डीएसपी राजेश विद्यार्थी तुरंत मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली.वही इलाके में लगातार घट रही ऐसी घटनाओं के बाद स्थानीय हिंदू संगठनों और भाजपा पदाधिकारियों में गहरा रोष देखने को मिल रहा है.


"शिकायत के अनुसार, ये आरोपी छात्रा का रास्ता रोककर उसके साथ छेड़छाड़ करते थे और उसे धमकाते थे कि,"तुझे उठाकर ले जाएंगे, तेरा धर्म परिवर्तन करा देंगे और तेरे से निकाह कर लेंगे. अगर तूने ऐसा नहीं किया तो तेरे मुंह पर तेजाब डाल देंगे."

 


विरोध करने पर कोचिंग पर हमला

 

बताया गया कि छात्रा पिछले कई दिनों से इन हरकतों से परेशान थी. युवक नाबालिक छात्रा का पीछा करते हुए कोचिंग ही आ गए ,  छात्रा कोचिंग संचालक को इसकी जानकारी दी. जब कोचिंग संचालक हेमराज और स्टाफ ने मामले की सत्यता जानने के बाद शुक्रवार की शाम आरोपी युवक को पकड़ा और विरोध जताया, तो आरोपी युवक ने अपने साथियों को बुला लिया. आरोप है कि ये सभी युवक हथियारों से लैस होकर कोचिंग सेंटर पर पहुँचे, वहाँ तोड़फोड़ की और कोचिंग संचालक एवं स्टाफ को बाहर खींचकर उनके साथ मारपीट की.नाबालिक छात्रा डरी हुई थी और काफी समय से उसे परेशान किया जा रहा था

 

3 weeks ago जयपुर आसपास