
बस्सी नगर का अभ्यास वर्ग सम्पन्न व नगर कार्यकारिणी की हुई घोषणा
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, बस्सी का नगर अभ्यास वर्ग व नई कार्यकारिणी 2025-26 की घोषणा जिला संयोजक संजय चेची और विभाग सयोजक पंकज चतुर्वेदी की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।
जिसमे बस्सी नगर
अध्यक्ष- ज्ञानप्रकाश शर्मा
उपाध्यक्ष - कृष्णकुमार मीणा
उपाध्यक्ष - राकेश जी
नगर मंत्री- नितेश शर्मा
नगर सहमंत्री- ख़ुशी शर्मा
नगर सहमंत्री- मनीष कसाना
नगर सह-मंत्री - युवराज सैनी
नगर सोशल मीडिया सयोजक- आशीष अखरिया
नगर SFDसंयोजक - दीपक शर्मा
नगर SFD सहसयोजक- राहुल पंचोली
नगर SFD सहसंयोजक - अश्विन मीणा
नगर राष्ट्रीय सहसंयोजक - दीपक अखरिया
नगर राष्ट्रीय कला मंच(Rkm)- प्रीतम शर्मा
नगर विद्यालय प्रमुख - आर्यन शर्मा
सहित कार्यकर्ताओं के दायित्व की घोषणा की।
जिला संयोजक श्री संजय चेची ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता 76 वर्षों से शिक्षण संस्थाओं में विभिन्न मुद्दों पर लोकतांत्रिक पद्धति से आंदोलन कर अपनी समस्याओं को यथास्थान तक पहुंचाते हैं। और शिक्षा क्षेत्र में आने वाली समस्या का समाधान भी करते है।इसके लिए संगठन का कार्य करने के लिए कार्यकर्ता स्वामी विवेकानंद जी से प्रेरणा लेते है । विभाग सयोजक श्री पंकज चतुर्वेदी ने बताया की अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कॉलेज और विद्यालय के विभिन्न विभाग में काम करता है और महाविद्यालय के छात्रो के लिए राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रमों की जानकारी दी ।