मां है या जल्लाद..! लिव-इन पार्टनर के लिए बेटी 3 साल की बेटी की हत्या

मां है या जल्लाद..! लिव-इन पार्टनर के लिए बेटी 3 साल की बेटी की हत्या

राजस्थान की अजमेर पुलिस ने एक ऐसी क्रूर मां को गिरफ्तार किया है, जिसने अपनी तीन साल की बेटी को आनासागर झील में फेंककर उसकी हत्या कर दी. 9 महीने कोख में रखा, 3 साल सीने से लगाया... फिर क्यों उसी बेटी को झील में फेंका क्या कोई मां कातिल भी हो सकती है, क्यों कि मां का दर्जा तो भगवान के बराबर माना जाता है. जब वही मां अपने कलेजे के टुकड़े को मौत के घाट उतार दे तो रिश्तों पर से विश्वास उठ जाता है.


कलयुगी मां की करतूत देखिए कि उसने हत्या से पहले मासूम बेटी को चौपार्टी पर खूब खिलाया-पिलाया और फिर अपनी गोद में सुलाया, जब मासूम की नींद लग गई तो उसे झील में फेंक दिया. पुलिस ने हत्यारी मां को हिरासत में ले लिया है. आरोपी महिला वह अपने प्रेमी के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रहती थी, जो एक होटल में कर्मचारी है. 

 

मां ने मासूम बेटी को झील में क्यों फेंका?


मंगलवार देर रात अंजलि ने अपनी मासूम बेटी काव्या उर्फ आरु को आनासागर झील के पास लेकर पहुंची. पहले उसने बेटी को गोद में लोरी गाकर सुलाया. बेटी जब गहरी नींद में सो गई, तो मां ने उसे बेरहमी से झील के गहरे पानी में धकेल दिया, डूबने से उसकी मौत हो गई. मामले से जुड़ा एक सीसीटीवी सामने आया है, जिसमें अंजलि बेटी के साथ जाती हुई दिखाई दे रही है. बेटी की हत्या की वजह जानकर हैरानी होगी.

 

लिव-इन पार्टनर के लिए ली बेटी की जान?

 

उत्तर प्रदेश के वाराणसी की रहने वाली अंजलि उर्फ प्रिया पति से अलग होने के बाद बेटी को लेकर अजमेर आ गई थी. यहां पर मकान मालिक के साथ उसके अवैध संबंध बन गए. अल्केश गुप्ता के साथ वह लिव-इन में रहने लगी. पुलिस की पूछताछ में अंजली ने बताया कि लिवइन पार्टनर उसे बेटी को लेकर ताने देता था. कहता था कि यह उसके पहले पति की संतान है. इसी तनाव में आकर उसने यह कदम उठा लिया. अंजलि अजमेर के एक होटल में रिसेप्शनिस्ट है और अल्केश भी उसी होटल में काम करता है.

 

CCTV में रात को साथ दिखे मां-बेटी

 

क्रिश्चियनगंज पुलिस के मुताबिक देर रात गश्त के दौरान हेड कॉन्स्टेबल गोविंद शर्मा को वैशाली नगर से बजरंगगढ़ की तरफ जाते वक्त एक महिला और युवक पैदल जाते दिखे. पूछताछ में महिला ने अपना नाम अंजली और युवक ने अपना नाम अल्केश गुप्ता बताया. महिला ने कहा था कि रात को वह बेटी के साथ घर से निकली थी लेकिन रास्ते में बेटी अचानक गायब हो गई. पूरी रात खोजने पर भी उसका कुछ पता नहीं चला.

 

पुलिस ने छानबीन की तो खुला गहरा राज

 

पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज देखी और अंजलि (उर्फ प्रिया) को अपनी बेटी को गोद में लिए शहर की आना सागर झील के किनारे टहलते हुए पाया। कुछ घंटे बाद, रात के लगभग डेढ़ बजे, वह महिला अकेली अपने मोबाइल फोन पर व्यस्त दिखाई दी। सीसीटीवी फुटेज उसकी कथनी के विपरीत थे और संदेह उत्पन्न करते थे।अगली सुबह, बुधवार को पुलिस को बच्ची का शव झील में मिला। पूछताछ में अंजलि कथित तौर पर टूट गई और उसने अपनी बेटी को कृत्रिम झील में फेंकने की बात कबूल कर ली।

4 weeks, 1 day ago जयपुर आसपास